संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की बनायी जायेगी सूची
बीडीओ सह एआरओ ने रविवार को अपने चुनाव कर्मियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है
लखीसराय. बीडीओ सह एआरओ ने रविवार को अपने चुनाव कर्मियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा में दो एआरओ एवं लखीसराय विधानसभा चार एआरओ के द्वारा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इसके साथ ही मतदान केंद्र के मैपिंग भी किया जा रहा है. संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के वैसे मतदाता को भी पुलिस पदाधिकारी चिह्नित करने में जुटे हैं, जिनके द्वारा मतदान को प्रभावित किया जा सकता है. चानन एवं सूर्यगढ़ा बीडीओ सह एआरओ डीसीएलआर को एवं बड़हिया, लखीसराय, रामगढ़ चौक एवं हलसी प्रखंड के बीडीओ सह एआरओ एसडीओ को अपना अपना रिपोर्ट सौंपेंगे. जिसके बाद समेकित रिपोर्ट जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
