इंदुपुर ताजपुर में लगी भीषण आग, पांच घर जलकर राख

घर में रखा करीब सौ मन भूसा, नकदी, एक बाइक, एक साइकिल, दो बकरी, एक गाय व अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 23, 2025 7:43 PM

-शादी की तैयारी में जुटे परिवार की उम्मीदें हुई खाक-चेतन टोला खुटहा में आगलगी में घर जलने के साथ ही पांच मांह की बच्ची की भी हुई मौत बड़हिया.

नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 24 स्थित इंदुपुर ताजपुर गांव में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना में सबसे अधिक नुकसान स्व. सौदागर यादव के पुत्र गोपाल यादव के घर को हुआ, जहां बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. आग इतनी विकराल थी कि गोपाल यादव के दो भाइयों शिव यादव और घोघन यादव के घर भी पूरी तरह प्रभावित हो गये. ग्रामीणों की मदद और दमकल की कोशिशों के बावजूद आग पर काबू पाने में काफी देर हो गयी. तब तक घर में रखा करीब सौ मन भूसा, नकदी, एक बाइक, एक साइकिल, दो बकरी, एक गाय व अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये. आग में झुलसी गाय की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि शादी को लेकर कपड़े, बर्तन, उपहार और अन्य जरूरी सामान पहले से लाकर रखा गया था, जो सब जलकर राख हो गया. इस हादसे में गोपाल यादव का पुत्र कन्हैया कुमार भी झुलस गया. बताया गया कि आग बुझाने के दौरान वह नंगे बिजली के तार की चपेट में आ गया. उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि इसी परिवार के घर में दो साल पहले भी अगलगी की घटना हो चुकी है.

चेतन टोला खुटहा में खपरैल मकान में लगी आग, पांच माह की बच्ची की मौत

इधर, बड़हिया प्रखंड के चेतन टोला खुटहा गांव में भी एक हृदयविदारक अग्निकांड की घटना हुई. जहां गेनो दास के खपरैल मकान में आग लगने से चंदन दास की पांच महीने की नवजात बच्ची की जलकर मौत हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा मकान और उसमें रखा सामान जल चुका था. पीड़ित यादव परिवार को करीब पांच लाख रुपये और महादलित परिवार को पचास हजार रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर बड़हिया के बीडीओ और सीओ ने मौके पर पहुंचने की बात कही है. अधिकारियों ने कहा कि मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया जायेगा और पीड़ितों को उचित सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है