सूर्यगढ़ा सीएचसी में दिव्यांग जांच शिविर, 28 की हुई स्वास्थ्य जांच
सूर्यगढ़ा सीएचसी में दिव्यांग जांच शिविर, 28 की हुई स्वास्थ्य जांच
कवायद: यूडीआइ कार्ड के लिए दिव्यांगता प्रतिशत का हुआ मूल्यांकन, नेत्र रोग विशेषज्ञ के नहीं रहने से हुई परेशानी
सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सूर्यगढ़ा के प्रांगण में गुरुवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर की देखरेख में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था. विशेषज्ञों ने किया मूल्यांकन शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ आलोक कुमार एवं ईएनटी (नाक-कान-गला) रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल कुमार ने अपनी सेवाएं दीं. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए कुल 28 दिव्यांग व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच की गयी. जांच के उपरांत विशेषज्ञों ने मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया. गंभीर मामलों में आगे के उपचार के लिए दिशा-निर्देश जारी किये.यूडीआइ कार्ड निर्माण में मिलेगी मदद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि शिविर में आये दिव्यांगों की जांच कर उनकी दिव्यांगता के प्रतिशत का मूल्यांकन किया गया है. यह प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि पात्र दिव्यांगों का ”यूडीआइ कार्ड” बन सके. इस कार्ड के माध्यम से ही दिव्यांगजनों को भविष्य में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व पेंशन का लाभ सुलभ हो पायेगा.
विशेषज्ञ की कमी से मायूस हुए मरीज
शिविर के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के उपलब्ध नहीं रहने के कारण आंखों से संबंधित दिव्यांगता वाले मरीजों की जांच नहीं हो सकी. इसके चलते कई दिव्यांगों को बिना जांच कराये ही वापस लौटना पड़ा. स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ सुविधा मिलने से ऑर्थो और ईएनटी के मरीजों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
