शरद पूर्णिमा पर बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर हुई भव्य गंगा आरती कार्यक्रम
शरद पूर्णिमा पर बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर हुई भव्य गंगा आरती कार्यक्रम
बड़हिया. आश्विन मास की पूर्णिमा यानि शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के गंगा कॉलेज घाट पर मां गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य जगत कल्याण और गंगा माता की अविरलता के लिए प्रार्थना करना था. कार्यक्रम का संचालन श्री जगदंबा मंदिर न्यास समिति ने किया. आरती के दौरान पंडित विनय कुमार झा, राहुल झा और गौतम कुमार झा ने मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती प्रस्तुत की. नगर और आसपास के कई श्रद्धालु इस मौके पर उपस्थित रहे. इस अवसर पर पार्षद अमित शंकर, राहुल कुमार, अर्जुन कुमार, नीलकमल कुमार, अंजनी कुमार और गोविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर न्यास समिति की ओर से बताया गया कि यह आरती हर पूर्णिमा तिथि को नियमित रूप से आयोजित की जाती है, ताकि गंगा माता की पूजा और लोक कल्याण की भावना को बढ़ावा दिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
