कहीं पत्नी हारी पति जीता तो कहीं मां व बेटे दोनों बने पार्षद

लखीसराय : मंगलवार को आरलाल कॉलेज में जिले बडहिया नगर पंचायत के 23 वार्डों के मतगणना में कहीं पति को हार का मुंह देखना पड़ा और उसकी पत्नी जीतकर वार्ड पार्षद बन गयी, तो कहीं मां बेटे दोनों ही नगर सरकार का हिस्सा बने़ बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 23 से निवर्तमान नप उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:22 AM

लखीसराय : मंगलवार को आरलाल कॉलेज में जिले बडहिया नगर पंचायत के 23 वार्डों के मतगणना में कहीं पति को हार का मुंह देखना पड़ा और उसकी पत्नी जीतकर वार्ड पार्षद बन गयी, तो कहीं मां बेटे दोनों ही नगर सरकार का हिस्सा बने़ बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 23 से निवर्तमान नप उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चुनाव हार गये लेकिन वार्ड संख्या 20 से उनकी पत्नी पिंकू देवी चुनाव जीत कर वार्ड पार्षद बनने में सफल रही़

यही स्थिति वार्ड पार्षद राजीव कुमार का रहा वे भी वार्ड संख्या 15 से स्वयं चुनाव हार गये लेकिन उनकी पत्नी मोहनी देवी 16 से चुनाव जीतने में सफल रहीं. इधर वार्ड संख्या 09 से निर्विरोध निर्वाचित मंजु देवी का पुत्र अमित कुमार 10 नंबर वार्ड से विजयी हो अपनी मां के साथ नगर सरकार में भूमिका निभायेंगे. वहीं दूसरी ओर जदयू नेता अमरेश कुमार अनिश कुमार की मां 16 से पराजित हुई लेकिन अनिश की पत्नी करुणा कुमारी ने वार्ड संख्या 17 से अपनी जीत सुनिश्चित कराने में सफल रहीं.
वहीं जानकारी के अनुसार पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा नीलम देवी अपनी पुरानी सीट वार्ड नं 19 से जीत हासिल की तो वार्ड संख्या 8 से भी नीलम देवी नाम के ही महिला वार्ड पार्षद चुनी गयी है. इसी तरह वार्ड संख्या 9 से मंजु देवी ने पुन: अपनी जीत का परचम लहराया है तो वार्ड 33 से भी एक नई मंजु देवी ने चुनाव जीत वार्ड पार्षद बनी है. ऐसे में इन वार्ड पार्षदों के आगे या तो परिजनों के नाम या वार्ड संख्या को जोड़ना अनिवार्य हो गया है.