लगातार चोरी की घटना से हरकत में आयी पुलिस

विगत एक पखवारा से चोरों ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती साबित करने का काम कर रखा है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 16, 2026 6:00 PM

12 जनवरी की रात इंगलिश में चोरी की घटना मामले में एक चोर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी का सामान हुआ बरामद

लखीसराय

विगत एक पखवारा से चोरों ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती साबित करने का काम कर रखा है. जिससे पुलिस हरकत में आई. विगत 12 जनवरी की रात टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पायी है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि विगत 13 जनवरी को इंगलिश भोला टोला मुहल्ले के निवासी लालू राम के पुत्र शंकर राम ने एक आवेदन देकर अपने दुकान में छह ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा आठ हजार आठ सौ रुपये नकद सहित सामान की चोरी कर लिये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया था. जिसके आलोक में कांड संख्या 28/26 दर्ज की गयी थी. 15 जनवरी को इंगलिश श्याम टोला गोविंदबीघा निवासी रज्जन राम के पुत्र सोहित कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया. उसने अपराध को स्वीकार किया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान व पैसा उसके घर से ही बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोहित पर पूर्व से भी लखीसराय थाना में दो मामला दर्ज है. छापेमारी दल में एसआई रवि कुमार व राज कुमार राम, पीटीसी विजय कुमार मांझी, सिपाही कुलदीप कुमार व डीआईयू टीम लखीसराय शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है