जमीन से बेदखली करने को लेकर डीएम से की शिकायत

जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या तीन, सिंगारपुर पहाड़तर मुसहरी के महादलित परिवारों ने अपनी पर्चा की जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 16, 2026 6:15 PM

सूर्यगढ़ा/लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या तीन, सिंगारपुर पहाड़तर मुसहरी के महादलित परिवारों ने अपनी पर्चा की जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में सुरेश मांझी, सहदेव मांझी सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त टोला में करीब 33 महादलित परिवारों को सरकार द्वारा वर्षों पूर्व पर्चा देकर बसाया गया था. बावजूद इसके स्थानीय दबंगों द्वारा उक्त जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री कर ली गयी है. पीड़ितों का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से मंदिर के नाम पर जमीन की अवैध रजिस्ट्री करा दी गयी है और अब उस पर घेराबंदी कर मंदिर निर्माण कराया जा रहा है, जिससे महादलित परिवारों को जबरन बेदखल किया जा रहा है. महादलित परिवारों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने तथा उनकी जमीन पर पुनः कब्जा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है