जानकीडीह बेलदरिया में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन

प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानकीडीह बेलदरिया में संकुल स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 16, 2026 6:32 PM

चानन प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानकीडीह बेलदरिया में संकुल स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन संकुल संचालक सह प्रधानाचार्य सौरभ सुमन एवं समन्वयक भागवत पासवान की देखरेख में किया गया. मेला में कुल 11 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और आकर्षक एवं रचनात्मक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय राधानगर बेलदरिया को प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय धनबह को द्वितीय स्थान तथा प्राथमिक विद्यालय धनबह मुसहरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक मनीष कुमार, गुलशन कुमार, सतीश कुमार, प्रिया कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है