अयोध्या में बड़हिया क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए बनेगा यात्री भवन
पावन नगरी अयोध्या के पापमोचन घाट (गोला घाट) स्थित सद्गुरु सदन परिसर में बड़हिया के श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए एक भव्य यात्री भवन का निर्माण किया जायेगा
बड़हिया पावन नगरी अयोध्या के पापमोचन घाट (गोला घाट) स्थित सद्गुरु सदन परिसर में बड़हिया के श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए एक भव्य यात्री भवन का निर्माण किया जायेगा. यह कार्य श्री श्री 108 श्री महंत सिया किशोरी शरण जी महाराज की प्रेरणा से तथा श्रीराम बिहारी शरण न्यास परिषद्, बड़हिया के सौजन्य से किया जा रहा है. मकर संक्रांति के शुभ अवसर गुरुवार को भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. भूमि पूजन के यजमान राम प्रवेश कुमार रहे, जबकि पूजन कार्य आचार्य ऋषि कुमार मिश्रा के सानिध्य में संपन्न कराया गया. शिलान्यास कार्यक्रम को न्यास परिषद् के अध्यक्ष नवीन प्रसाद सिंह, सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं सदस्य अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया. इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं और न्यास से जुड़े लोगों ने इसे बड़हिया क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक और उपयोगी पहल बताया. न्यास परिषद् के पदाधिकारियों ने कहा कि यात्री भवन के निर्माण से अयोध्या आने वाले बड़हिया क्षेत्र के श्रद्धालुओं को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी और यह भवन सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों का भी केंद्र बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
