लखीसराय के सुबित ने सेना दिवस परेड में दिखाया दमखम

78वें सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित भव्य सेना दिवस परेड में लखीसराय के लाल सुबित कुमार ने अपने साहस और कौशल से जिले का नाम रोशन किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 16, 2026 6:26 PM

लखीसराय 78वें सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित भव्य सेना दिवस परेड में लखीसराय के लाल सुबित कुमार ने अपने साहस और कौशल से जिले का नाम रोशन किया. यह परेड ऐतिहासिक रही, क्योंकि पहली बार सेना दिवस परेड किसी सैन्य क्षेत्र के बाहर रिहायशी इलाके में आयोजित की गयी, जहां भारतीय सेना ने अपनी शक्ति, अनुशासन और शौर्य का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. सुबित कुमार मूलत: लखीसराय जिले के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत चमघारा गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र है. देशसेवा की भावना उन्हें विरासत में मिली, क्योंकि उनके पिता भी भारतीय सेना में जवान रह चुके हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर सुबित कुमार की भागीदारी ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे लखीसराय जिले को गर्व से भर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है