प्रगति यात्रा को लेकर लंबित कार्यों को शीघ्र करें पूरा: डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 16, 2026 7:15 PM

सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

बैठक में प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय-2 एवं सात निश्चय-3 से संबंधित योजनाओं की हुई समीक्षा

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया. प्रगति यात्रा व सात निश्चय-2 एवं सात निश्चय-3 से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करना रहा. डीएम ने प्रगति यात्रा को लेकर लंबित कार्यों को शीघ्र करने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक में सात निश्चय-2 के अंतर्गत उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सुलभ संपर्कता योजना, ग्रामीण पथों की संपर्कता, शहरी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार बाईपास अथवा फ्लाईओवर निर्माण, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके साथ ही सात निश्चय-3 के अंतर्गत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, जाति आधारित गणना में चिन्हित 94 लाख आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता, औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, प्रत्येक गांव में दूध उत्पादन समिति का गठन आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अतिरिक्त निशुल्क दवा उपलब्धता, ऊर्जा के रचनात्मक ढांचे का विकास, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, जीविका स्वयं सहायता समूह, पंचायत सरकार भवन, राजस्व प्रशासन अंतर्गत दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी संबंधित नोडल पदाधिकारियों से कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं में लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें व अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाया.

बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, श्रम अधीक्षक संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सभी नगर परिषदों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है