आशा संघ सेवांजलि ने अपनी मांगों को ले दिया धरना
बिहार आशा कार्यकर्ता संघ सेवांजलि लखीसराय शाखा की ओर से शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया
सिविल सर्जन के कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
लखीसरायबिहार आशा कार्यकर्ता संघ सेवांजलि लखीसराय शाखा की ओर से शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सेवांजलि के महामंत्री विकास कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता को छह माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते आशा कार्यकर्ता आथिर्क तंगी का जीवन जीने के लिए बाध्य हो रही हैं. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आशा भवन आवंटित नहीं है. जिस कारण उन्हें ठंड के समय पर बरामदे पर रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है. सभा को अनीता देवी, आशा सिन्हा, नागेश्वर यादव, रेणु कुमारी, वंदना कुमारी, कल्पना कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने मांगों को लेकर सिविल सर्जन के कक्ष में मांग पत्र समर्पित किया. सौंपे गये मांग पत्र पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के उपरांत धरना को समाप्त कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
