मंडल कारा में छापा, कैदी के पास से मोबाइल बरामद

लखीसराय: गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर जेल में बंद एक बंदी के पास से कारा पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है़ इस संबंध में काराधीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जेल में बंद कैदी राहुल कुमार के पास मोबाइल मौजूद है व वह मोबाइल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 10:56 AM

लखीसराय: गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर जेल में बंद एक बंदी के पास से कारा पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है़ इस संबंध में काराधीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जेल में बंद कैदी राहुल कुमार के पास मोबाइल मौजूद है व वह मोबाइल के माध्यम से जेल के बाहर लोगों से बातचीत कर परेशान करता है़.

उसके सेल की तलाशी ली गयी, जिसमें उसके बिछावन के नीचे से एक मोबाइल बरामद किया गया़ उन्होंने बताया कि इस संबंध में राहुल के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर करने की कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने बताया कि राहुल लखीसराय नया बाजार के राजा मार्केट का रहनेवाला है और जीआरपी झाझा पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था़ उन्होंने कहा कि छापेमारी में कारा उपाधीक्षक उदय नारायण सिंह, जमादार अजय सिंह, हवलदार अमरनाथ यादव, कक्षपाल तारकेश्वर गुप्ता शामिल थे़.