शराब से भरे दो वाहन जब्त

गिद्धौर : थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान गंगरा मोड़ पर शुक्रवार संध्या शराब से भरा दो इंडिका कार जब्त किया है. जानकारी के अनुसार सफेद कलर की डब्लू बी 40 जी 9450 नम्बर की इंडिका तथा मैरून कलर की इंडिगो कार से रॉयल स्टेग ब्रांड के कुल 375 एवं 750 एमएल के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:38 AM

गिद्धौर : थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान गंगरा मोड़ पर शुक्रवार संध्या शराब से भरा दो इंडिका कार जब्त किया है. जानकारी के अनुसार सफेद कलर की डब्लू बी 40 जी 9450 नम्बर की इंडिका तथा मैरून कलर की इंडिगो कार से रॉयल स्टेग ब्रांड के कुल 375 एवं 750 एमएल के दो कार्टून जब्त कर लिया.थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि पुलिस गंगरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में उक्त दोनों गाड़ियों की जांच के लिए रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा. कुछ दूर जाने के बाद वाहन चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया.गाड़ी जांच के दौरान दोनों वाहन में शराब पाया गया.थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि मामले को ले वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक फागू राम,पीएन सिंह के अलावे पुलिस बल एवं सैप जवान मौजूद थे.