केस उठाने की धमकी देने आये युवक की हुई िपटाई

लोगों ने किया टाउन पुलिस के हवाले... लखीसराय : शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र के ब्लॉक के पास एक साल पूर्व के मामले में केस उठाने की धमकी देने पहुंचे युवक की लोगों ने पिटाई की. इंगलिश मुहल्ला निवासी प्रिंस कुमार विगत एक साल पूर्व ब्लॉक पास के निवासी सनोज कुमार को किऊल नदी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:06 AM

लोगों ने किया टाउन पुलिस के हवाले

लखीसराय : शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र के ब्लॉक के पास एक साल पूर्व के मामले में केस उठाने की धमकी देने पहुंचे युवक की लोगों ने पिटाई की.
इंगलिश मुहल्ला निवासी प्रिंस कुमार विगत एक साल पूर्व ब्लॉक पास के निवासी सनोज कुमार को किऊल नदी में आपसी विवाद में चाकू मारकर घायल कर दिया था़ इसके संबंध में कोर्ट में केस चल रहा है़ शुक्रवार की सुबह जब प्रिंस उक्त केस उठाने को लेकर सनोज पर जब दबाव व धमकी देने पहुंचा तो सनोज सहित वहां उपस्थित लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर पिटाई की.
पिटाई के बाद लोगों ने प्रिंस को टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया़ इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एसके वारसी ने बताया कि लोगों ने प्रिंस को उनके हवाले किया है लेकिन कोई उसके खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया गया है.