ग्राम सभा में समिति सदस्य के सहयोग से पारित की जायेगी योजना : प्रमुख

चंद्रमंडीह : म सभा में कोई भी योजना बिना समिति सदस्य के उपस्थिति में पारित नहीं की जायेगी. उक्त बातें रविवार को चकाई मोड़ स्थित अपने आवास पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख अनुष्ठा देवी ने एक भेंटवार्ता में कही. प्रमुख प्रमिला देवी ने सभी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 6:07 AM

चंद्रमंडीह : म सभा में कोई भी योजना बिना समिति सदस्य के उपस्थिति में पारित नहीं की जायेगी. उक्त बातें रविवार को चकाई मोड़ स्थित अपने आवास पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख अनुष्ठा देवी ने एक भेंटवार्ता में कही. प्रमुख प्रमिला देवी ने सभी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को हिदायत देते हुए कही कि

पंचायतो में चल रहे पूर्व से लंबित योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट की एक प्रति प्रखंड प्रमुख कार्यालय को उपलब्ध कराये.उन्होने प्रखंड एवं बीआरसी में कार्यरत सभी शिक्षकों से ससमय विद्यालय आने-जाने और बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष देने को लेकर भी हिदायत की.उप प्रमुख अनुष्ठा देवी ने कही प्रखंड क्षेत्र में विकास की योजना को धरातल पर लाने को लेकर सबों को इमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करना पड़ेगा.उन्होंने आगे कही की मुखिया व वार्ड सदस्य के द्वारा पारित वार्षिक योजनाओं में से 50 प्रतिशत योजनाओं की भागीदारी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा ही किया जायेगा.