टिकट काउंटर पर रेल यात्रियों का हंगामा

मात्र एक काउंटर खुलने से फूटा आक्रोश... लखीसराय : लखीसराय जंकशन पर बुधवार की सुबह अत्यधिक भीड़ रहने के बावजूद सिर्फ एक टिकट काउंटर खुले रहने से लोगों को टिकट लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परेशान यात्रियों के द्वारा काफी हल्ला मचाये जाने के बाद दूसरे काउंटर को खोला गया. तब जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 4:09 AM

मात्र एक काउंटर खुलने से फूटा आक्रोश

लखीसराय : लखीसराय जंकशन पर बुधवार की सुबह अत्यधिक भीड़ रहने के बावजूद सिर्फ एक टिकट काउंटर खुले रहने से लोगों को टिकट लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परेशान यात्रियों के द्वारा काफी हल्ला मचाये जाने के बाद दूसरे काउंटर को खोला गया. तब जाकर हंगामा कर रहे यात्री शांत हुए़ यात्री सुरेश पासवान ने बताया कि उन्हें कन्हायपुर जाने लिए टिकट लेना था, लेकिन काउंटर के कमी की वजह से काफी परेशानी हुई़
अनुराग कुमार ने बताया कि उन्हें जसीडीह जाना था़ काउंटर पर काफी भीड़ थी जिससे उन्हें टिकट लेने में काफी परेशानी हुई़ लोगों के द्वारा जब काफी हंगामा किया गया तब जाकर दूसरा काउंटर खोला गया़ सोनू कुमार ने बताया कि उसे आसनसोल का टिकट लेना है, हंगामा के बाद जब दूसरा काउंटर खुला तब जाकर उसे टिकट मिला.
रंधीर कुमार ने बताया कि पटना जाने के लिए टिकट लेना था, दूसरा काउंटर खुलने के बाद ही उन्हें टिकट प्राप्त हो सका़ इस संबंध में लखीसराय स्टेशन प्रबंधक पी डूंगडूंग ने कहा कि सुबह में तीनों काउंटर खोला जाता है़ कर्मचारियों के कमी की वजह से कभी-कभी कम काउंटर खुलता है.