भक्ति. आठ दिनों का होगा चैत्र नवरात्र, पंचमी तिथि का है क्षय डोली पर आयेंगी मां दुर्गा

इस वर्ष चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल से शुरू होगा. मां का आगमन डोली पर होगा.मुरगे पर चढ़ कर मां विदा होंगी.... लखीसराय : चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल से शुरू होगा. इस बार मां डोली पर आयेंगी और मुरगे पर चढ़ कर विदा होंगी. 11 अप्रैल को पंचमी तिथि के क्षय होने के कारण यह आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 4:05 AM

इस वर्ष चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल से शुरू होगा. मां का आगमन डोली पर होगा.मुरगे पर चढ़ कर मां विदा होंगी.

लखीसराय : चैत्र नवरात्र आठ अप्रैल से शुरू होगा. इस बार मां डोली पर आयेंगी और मुरगे पर चढ़ कर विदा होंगी. 11 अप्रैल को पंचमी तिथि के क्षय होने के कारण यह आठ दिनों का होगा. शास्त्रों के मुताबिक नवरात्र में नव दुर्गा के साथ नव गौरी के दर्शन पूजन का शास्त्र सम्मत विधान है. इससे चैत्र नवरात्र करने वाले लोगों की संख्या भी बहुत है, जो लोग किसी कारण से कलश स्थापना नहीं कर पाते हैं, उनके घरों में भी नवरात्र के दौरान पूजा होती है.
पूजा का शुभ मुहूर्त
कलश स्थापना प्रात: काल से लेकर दोपहर 2.26 मिनट तक किसी भी समय अथवा मध्याह्न अभिजित मुहूर्त में किया जा सकता है.