पंचायत चुनाव को लेकर एसपी की बैठक संपन्न

लखीसराय : शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय व लखीसराय एसपी के साथ संयुक्त बैठक एसपी कार्यालय में हुई. इसमें चुनाव के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के सीमा पर सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी. एसपी अशोक कुमार ने कहा कि शेखपुरा जिला पुलिस के द्वारा सिरारी व तरहारी के सिंघौली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:08 AM

लखीसराय : शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय व लखीसराय एसपी के साथ संयुक्त बैठक एसपी कार्यालय में हुई. इसमें चुनाव के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के सीमा पर सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी. एसपी अशोक कुमार ने कहा कि शेखपुरा जिला पुलिस के द्वारा सिरारी व तरहारी के सिंघौली के पास चेक पोस्ट, मुंगेर की तरफ मुरघट्टा व घटवारी मोड़ के पास, बेगूसराय पुलिस के द्वारा पथला कोल,

शाम्हो, जमुई पुलिस के द्वारा नोनगढ़ के पास व एसटीएफ पुलिस के जवानों के द्वारा कुंदर के पास चेक पोस्ट लगाकर आने व जाने वाले वाहनों पर निगाह रखी जायेगी व चुनाव के दौरान अवैध शराब, हथियार पर रोक लगाने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का जांच करेगा. इसके अलावे जिले में एक पेट्रोलिंग पुलिस की व्यवस्था की गयी है जो सूचना मिलते ही संबंधित स्थान पर जाकर छापेमारी करेगी.

चेचक की दवा वितरण का शुभारंभ आज : भागलपुर. अपने परिवार को दें होमियोपैथी का सुरक्षा कवच अभियान के तहत हरिओम होमियो कल्याणपुर की ओर से रविवार को नि:शुल्क चेचक रोगी दवा वितरण का शुभारंभ किया जायेगा. इसका शुभारंभ भाजपा के वरीय नेता एवं गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे हरिओम होमियो के भागलपुर शाखा में करेंगे. हरिओम होमियो के चिकित्सक डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने बताया कि चेचक रोधी दवा हरिओम होमियो के सभी शाखाओं पर उपलब्ध है.
जहां से आम लोगों को उसे नि:शुल्क दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को पटल बाबू रोड भागलपुर स्थित क्लिनिक से होगा. उन्होंने बताया कि चेचक के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी भारी परेशानी होती है. जबकि होमियोपैथ में चेचक से बचाव के लिए दवा उपलब्ध है. जिसका सेवन करने से लोग इस बीमारी के चपेट में आने से बच सकते हैं. विदित हो कि हरिओम होमियो कल्याणपुर, भागलपुर के अतिरिक्त बेगूसराय व पटना में भी आम लोगों के लिए दवा का वितरण करती है.