व्यवसायियों ने सांसद से की सीसीटीवी की मांग

लखीसराय : सोमवार को सांसद वीणा देवी ने लगातार तीन बार हुए स्वर्ण व्यवसायी के यहां चोरी की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार से मिलकर मदद करने की अश्वासन दिया. साथ ही चोरी की घटना में शामिल चोर को पकड़ने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही. वही संघ एवं चेंबर के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 3:53 AM

लखीसराय : सोमवार को सांसद वीणा देवी ने लगातार तीन बार हुए स्वर्ण व्यवसायी के यहां चोरी की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार से मिलकर मदद करने की अश्वासन दिया. साथ ही चोरी की घटना में शामिल चोर को पकड़ने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही. वही संघ एवं चेंबर के सचिव सुविन कुमार वर्मा, रजनीश ज्वेलर्स के प्रमोद वर्मा ने आवेदन देकर कहा कि बीते मंगलवार को भगवती ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना हुई विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर बैठक करते हुए एसपी व डीएम को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

इस तरह की घटना गत वर्षों में भी हुई लेकिन आज तक कोई सफलता प्रशासन को नहीं मिली. प्रशासन की असफलता के कारण शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. घटना के बाद अपराधियों पर कार्रवाई कम एवं जिस व्यक्ति के साथ घटना होती है उससे अनावश्यक पूछताछ की जाती है. प्रशासन को अविलंब इस घटना को आपदा मानते हुए उसे आर्थिक सहयोग किया जाये. शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. मौके पर विधायक विजय कुमार सिन्हा, लोजपा जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान, चिकू सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, हिमांशु कुमार, रंजीत कुमार, सुमन कुमार, राम बहादुर कुमार आदि मौजूद थे.