तीसरी बार अध्यक्ष बने इंद्रदेव केशरी

तीसरी बार अध्यक्ष बने इंद्रदेव केशरी झाझा. खुदरा बिक्रेता संघ के वार्षिक चुनाव में इंद्रदेव केशरी अध्यक्ष व दयाशंकर वर्णवाल उर्फ सोनू सचिव पद पर लगातार तीसरी बार चुने गए हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक महेंद्र बर्णवाल,पवन कुमार ने बताया कि इनके अलावे कृष्ण प्रसाद बर्णवाल उपाध्यक्ष,सुभाष बर्णवाल सहमंत्री,बंटी केशरी कोषाध्यक्ष,राजेश कुमार बर्णवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:41 PM

तीसरी बार अध्यक्ष बने इंद्रदेव केशरी झाझा. खुदरा बिक्रेता संघ के वार्षिक चुनाव में इंद्रदेव केशरी अध्यक्ष व दयाशंकर वर्णवाल उर्फ सोनू सचिव पद पर लगातार तीसरी बार चुने गए हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक महेंद्र बर्णवाल,पवन कुमार ने बताया कि इनके अलावे कृष्ण प्रसाद बर्णवाल उपाध्यक्ष,सुभाष बर्णवाल सहमंत्री,बंटी केशरी कोषाध्यक्ष,राजेश कुमार बर्णवाल लेखा निरीक्षक,शूरवीर बर्णवाल संगठन मंत्री बनाये गए है. उन्होनें आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नव निर्वाचित सदस्यों से आने वाला समय में यह संगठन और मजबूती के साथ उभरकर सामने आएगा.