मारपीट में महिला घायल

मारपीट में महिला घायल बरहट . थाना क्षेत्र के टेंगहरा गांव में शनिवार को मारपीट में एक महिला घायल हो गयी. पीडि़त महिला के पति फुलेश्वर राय ने बताया कि मेरे खेत में लगे फसल को कुछ गाय-बकरी चर रही थी. जिसे देख मेरी पत्नी मालो देवी उसे खेत से बाहर निकाल रही थी. जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

मारपीट में महिला घायल बरहट . थाना क्षेत्र के टेंगहरा गांव में शनिवार को मारपीट में एक महिला घायल हो गयी. पीडि़त महिला के पति फुलेश्वर राय ने बताया कि मेरे खेत में लगे फसल को कुछ गाय-बकरी चर रही थी. जिसे देख मेरी पत्नी मालो देवी उसे खेत से बाहर निकाल रही थी. जिसे लेकर आशीष यादव,अमित यादव ने मेरी पत्नी की लाठी-डंडा से मारपीट कर दिया. उक्त घटना में मेरी पत्नी मालो देवी का हाथ टूट गया. जिसका सदर अस्पताल करवाया जा रहा है.इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मालो देवी का फ र्द बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.