पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर व्यक्त किया आपत्ति

पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर व्यक्त किया आपत्ति अलीगंज. प्रखंड के सहोड़ा एवं कोलहाना सहित विभिन्न पंचायतों में ग्राम पंचायत के सीटों पर आरक्षण को लेकर जारी लिस्ट पर लोगों ने आपत्ति व्यक्त कर राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन दिया है.सहोड़ा पंचायत के ग्रामीण प्रकाश यादव,नन्हू मलिक,इमत्यिाज खान,जमना महतो ने जिलाधिकारी व राज्य निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 6:37 PM

पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर व्यक्त किया आपत्ति अलीगंज. प्रखंड के सहोड़ा एवं कोलहाना सहित विभिन्न पंचायतों में ग्राम पंचायत के सीटों पर आरक्षण को लेकर जारी लिस्ट पर लोगों ने आपत्ति व्यक्त कर राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन दिया है.सहोड़ा पंचायत के ग्रामीण प्रकाश यादव,नन्हू मलिक,इमत्यिाज खान,जमना महतो ने जिलाधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग पटना को आवेदन दे कर अपनी अपति दर्ज कराया है. कोल्हाना पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार, कपिलदेव राम,राजेश पासवान,पंचायत समिति सदस्या ममता पासवान ने विभिन्न पंचायतों में अनुसुचित जाति के आरक्षण में धांधली होने की बात कहते हुए कही है.उपर्युक्त लोग बताते हैं कि जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड में भी 13 पंचायत है. जहां अनुसुचित जाति के लिए मुखिया पद में चार सीट आरक्षित की गई है.जबकी अलीगंज प्रखंड में भी 13 पंचायत है. यहां अनुसुचित जाति के लिए सिर्फ दो ही पंचायत आरक्षित की गई है. लोगों ने राज्य निर्वाचन आयोग से इसमें सुधार करवाने की मांग किया है.