पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक

पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक सिकंदरा. आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को पोलियो सुपरवाईजर की बैठक स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में हुई. बैइक में उपस्थित सुपरवाईजरों को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रंजीत आर्या ने प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:33 PM

पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक सिकंदरा. आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को पोलियो सुपरवाईजर की बैठक स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में हुई. बैइक में उपस्थित सुपरवाईजरों को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रंजीत आर्या ने प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक सुझाव दिये और अभियान के दौरान बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा. बीपी सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अर्जुन प्रसाद,डाॅ प्रेम कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक गिरिश कुमार,कमलेश कुमार समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थी.