आवेदन वापसी को लेकर मिली धमकी

आवेदन वापसी को लेकर मिली धमकी पीड़ित ने एससी एसटी थाना में भेजा शिकायती आवेदनसोनो. प्रखंड के नैयाडीह पंचायत के बोझायत निवासी कैलाश कुमार दास ने एससी एसटी थाना में आवेदन दे कर प्रखंड के पीओ,पीआरएस,मुखिया व पैक्स अध्यक्ष पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.आवेदक श्री दास ने अपने आवेदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:00 PM

आवेदन वापसी को लेकर मिली धमकी पीड़ित ने एससी एसटी थाना में भेजा शिकायती आवेदनसोनो. प्रखंड के नैयाडीह पंचायत के बोझायत निवासी कैलाश कुमार दास ने एससी एसटी थाना में आवेदन दे कर प्रखंड के पीओ,पीआरएस,मुखिया व पैक्स अध्यक्ष पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.आवेदक श्री दास ने अपने आवेदन में बताया कि मैनें सूचना अधिकार के तहत मनरेगा संबंधित जानकारी कार्यों की जानकारी मांगा था. इन लोगों द्वारा मांगे गये आवेदन को वापस लेने का दवाब मेरे उपर बनाया गया है़ साथ आवेदन की वापसी नहीं होने पर जान से मारने की भी धमकी दिया गया है़ कैलाश ने बताया कि कुछ माह पूर्व मनरेगा से जुड़ी जानकारियों के लिए विभाग से आरटीआई द्वारा मांग किया था़ निर्धारित समय सीमा तक पीओ द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं करने के उपरांत कैलाश ने इसकी शिकायत राज्य सूचना आयोग पटना को दिया़ राज्य सूचना आयोग ने कार्यक्रम पदाधिकारी को15 दिनों के भीतर वांछित सूचनाएं आवेदक को उपलब्ध कराने को कहा़ बावजूद इसके आवेदक को सूचनाएं उपलब्ध नहीं हो सका़ आवेदक कैलाश का आरोप है कि अब पीओ सहित तमाम आरोपी उसे धमकी दे कर शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे है़