कुख्यात अपराधी गोरेलाल महतो गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी गोरेलाल महतो गिरफ्तार फोटो 5(गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार.प्रतिनिधि, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुरहाडीह गांव का आतंक कुख्यात अपराधी गोरेलाल महतो को सिकंदरा पुलिस ने गुरुवार को जमुई थाना क्षेत्र स्थित उसके ससुराल सिमरिया से गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि चंदन मिस्त्री गिरोह के मुख्य शूटर गोरेलाल महतो […]
कुख्यात अपराधी गोरेलाल महतो गिरफ्तार फोटो 5(गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार.प्रतिनिधि, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुरहाडीह गांव का आतंक कुख्यात अपराधी गोरेलाल महतो को सिकंदरा पुलिस ने गुरुवार को जमुई थाना क्षेत्र स्थित उसके ससुराल सिमरिया से गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि चंदन मिस्त्री गिरोह के मुख्य शूटर गोरेलाल महतो की तलाश पुलिस को पिछले एक वर्षों से थी. कुरहाडीह निवासी स्व सीताराम महतो के पुत्र गोरेलाल महतो मथुरापुर पंचायत के उप मुखिया कैलाश महतो की हत्या के अलावा कई मामले में संलिप्ता बताया जा रहा है. इसके अलावे जमुई थाना क्षेत्र के काकन गांव में भी हुई कई हत्याओं में गोरेलाल महतो की भूमिका बतायी जाती है. काकन निवासी नरेश महतो की हत्या में गोरेलाल महतो नामजद अभियुक्त था. इस बाबत जानकारी देते हुए शुक्रवार को थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया की पूछताछ के दौरान गोरेलाल महतो ने कुरहाडीह निवासी कृष्ण महतो की हत्या करने की बात स्वीकार कर किया है. पुलिस ने आगे बतायी कि गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर की गयी छापेमारी में कुरहाडीह स्थित उसके घर से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद भी किया गया है. मौके पर सहायक अवर निरीक्षक शंभु प्रसाद सिंह व शैलेंद्र राय मौजूद थे.
