डीपीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षणप्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को जिले के चानन प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक, मध्य विद्यालयों की जिला लेखा योजना के डीपीओ परशुराम सिंह ने निरीक्षण किया. इसमें काेई विद्यालय बंद पाया तो किसी विद्यालय में एमडीएम में अनियमितता पायी गयी. उमवि रामनगर, बेलदरिया में बच्चे खेल रहे थे. वहीं प्रधान शिक्षक भागवत पासवान के साथ अन्य शिक्षक अखबार पढ़ रहे थे. विद्यालय में एमडीएम बंद पाया. उमवि धनवह मुसहरी में भी एमडीएम बंद पाया. विद्यालय में नामांकित 185 में से मात्र 20 छात्र उपस्थित थे. उउवि सिंघौल तेतरिया में दो शिक्षिका अनीता कुमारी, उषा कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. कुमारी रंजन अवकाश की छुट्टी स्वीकृति के बावजूद भी विद्यालय में उपस्थित थीं. दसवीं की जांच परीक्षा में एक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में विद्यालय बंद पाया. उमवि मोरवे डैम में प्रधान विभाकर कुमार अवकाश के बाद भी उपस्थित थे, शिक्षिका नंदनी कुमारी अनुपस्थित थीं. शिक्षिका मंजू कुमारी बिना सूचना नवंबर से ही अनुपस्थित पायी गयी. नमांकन पंजी व एमडीएम का सही तरीके से संधारण नहीं पाया गया. प्रावि मोरमा डैम मुसहरी मे प्रधान शिक्षक राज कुमार व शिक्षक श्रवण कुमार अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति नहीं थी. प्रधान शिक्षक ठेकेदार का कार्य कर रहे थे. मध्य विद्यालय सिमरा तरी कोड़ासी में एमडीएम बंद पाया गया. प्राथमिक विद्यालय धनवा मुसहरी में शिक्षिका विभा कुमारी अनुपस्थित थीं. प्राथमिक विद्यालय बरारे मुसहरी बंद पाया गया.
डीपीओ ने किया वद्यिालयों का निरीक्षण
डीपीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षणप्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को जिले के चानन प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक, मध्य विद्यालयों की जिला लेखा योजना के डीपीओ परशुराम सिंह ने निरीक्षण किया. इसमें काेई विद्यालय बंद पाया तो किसी विद्यालय में एमडीएम में अनियमितता पायी गयी. उमवि रामनगर, बेलदरिया में बच्चे खेल रहे थे. वहीं प्रधान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है