सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ पर अरमा गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से एक 50 वर्षीय व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान अरमा गांव के रहने वाले स्व जगदीश झा के पुत्र भोला झा के रूप में हुई. घायल का पैर फ्रैक्चर हो गया. उसे इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि घायल व्यक्ति सड़क किनारे से पैदल जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है