विशेष अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट और प्रदूषण जांच के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने का दिया गया निर्देश
यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें सुनिश्चित: डीएम
लखीसराय
डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंत्रणा कक्ष में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करना रहा. बैठक के एजेंडे में परीक्षा अवधि के दौरान यातायात प्रबंधन से संबंधित समस्याएं, दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे. इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा विशेष अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट और प्रदूषण जांच के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ायी जाय. उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर वहां त्वरित सुधारात्मक कार्य किये जायें, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके. बैठक में आईआरएडी प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गयी. अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि लखीसराय जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके. बैठक में डीडीसी, एसडीपीओ, एसडीएम, डीटीओ, एमवीआई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है