18 व 21 जनवरी को दो-दो पालियों ली जायेगी दारोगा भर्ती परीक्षा
जिले में दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में बनाये गये है नौ परीक्षा केंद्र
कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए बहुस्तरीय निगरानी व्यवस्था रहे लागू
डीएम ने संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान परीक्षा कार्य में रहने वाले अधिकारियों व कर्मियों को दिया निर्देश
लखीसराय
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस अवर निरीक्षक की नियुक्ति के लिए होनेवाली लिखित परीक्षा को लेकर बैठक किया गया. बैठक में परीक्षा के सफल व कदाचारमुक्त संचालन के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बताया गया कि परीक्षा 18 जनवरी रविवार व 21 जनवरी बुधवार को दो-दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा जिले के कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से 16:30 बजे तक आयोजित होगी. डीएम ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) का गठन कर निरंतर निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बाजार व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आवागमन के दौरान असुविधा न हो. जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें. मीडिया प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई.
मौके पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू नाथ, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मो. मुस्तकीम, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीएसपी मुख्यालय विश्वजीत कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, श्रम अधीक्षक सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.इन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी दारोगा भर्ती परीक्षा
पुलिस अवर निरीक्षक के पद के लिए 18 एवं 21 जनवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें लखीसराय शहर के राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, केआरके उच्च विद्यालय, बालिका विद्यापीठ विद्या भवन, नाथ पब्लिक स्कूल, महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय एवं संत जोसेफ स्कूल लखीसराय शामिल है. परीक्षा को लेकर एसडीएम कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के बाहरी चहारदीवारी से सभी दिशाओं में दो सौ गज की परिधि के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगी रहेगी. वहीं दोनों दिन पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग या उपयोग वर्जित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है