मेदनीचौकी सूर्यगढ़ा के ताजपुर पंचायत अंतर्गत भिड़हा गांव में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोगी कॉटेज में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके वंदना बहन ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मा बाबा नवयुग के सृजनहार, महान समाज सुधारक और महामानव थे. उन्होंने मानव को आत्मा और परमात्मा के सच्चे ज्ञान से परिचित कराया तथा राजयोग के माध्यम से जीवन में शांति, पवित्रता और सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग दिखाया. उन्होंने कहा कि यदि हम बाबा के बताए हुए मार्ग और उनके नक्शे कदम पर चलें, तो जनमानस का कल्याण और विश्व में सुख-शांति की स्थापना संभव है. इस अवसर पर बीके रोशनी बहन ने उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिकता का महत्व समझाते हुए राजयोग ध्यान के लाभों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत में बीके नीरू बहन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण वातावरण और आध्यात्मिक अनुभूति के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है