वाहन चेकिंग के दौरान 11 ट्रक जब्त

वाहन चेकिंग के दौरान 11 ट्रक जब्त लक्ष्मीपुर . जमुई व मुंगेर जिले के प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक द्वारा सोमवार को चलाये गये वाहन चेकिंग के दौरान कुल 11 ट्रक को ओवर लोड एवं बिना कागजात के जप्त कर थाना को सुपूर्द किया. जिसका जुर्माना दिये जाने पर छोड़ा दिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी प्रवर्त्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:41 PM

वाहन चेकिंग के दौरान 11 ट्रक जब्त लक्ष्मीपुर . जमुई व मुंगेर जिले के प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक द्वारा सोमवार को चलाये गये वाहन चेकिंग के दौरान कुल 11 ट्रक को ओवर लोड एवं बिना कागजात के जप्त कर थाना को सुपूर्द किया. जिसका जुर्माना दिये जाने पर छोड़ा दिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक दिनेश पासवान ने देते हुए बताया कि पकड़े गये वाहन को गिद्धौर थाना को सीजर्स काट कर हवाले किया गया. इसके अलावे उन्होंने कहा कि पुलिस बल के अभाव में वाहन को पकड़ने में कठिनाई महसूस होती है.वाहन चेकिंग से खास कर बालू लदा ट्रक जो प्रतिदिन ओवर लोड़ कर ले जाती है.