मैं पहरेदार बन कर सदैव आपसबों की सेवा करूंगा : विजय प्रकाश
मैं पहरेदार बन कर सदैव आपसबों की सेवा करूंगा : विजय प्रकाश फोटो : 8(माला पहना कर श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश व बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का स्वागत करते राजद कार्यकर्ता), 8 ए(सभा में उपस्थित लोग)जमुई : मैं आपके बीच हर हमेशा रहूंगा और आपसबों के लिए 24 घंटे मेरा दरवाजा खुला है. […]
मैं पहरेदार बन कर सदैव आपसबों की सेवा करूंगा : विजय प्रकाश फोटो : 8(माला पहना कर श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश व बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का स्वागत करते राजद कार्यकर्ता), 8 ए(सभा में उपस्थित लोग)जमुई : मैं आपके बीच हर हमेशा रहूंगा और आपसबों के लिए 24 घंटे मेरा दरवाजा खुला है. जब मैंने यहां से चुनाव लड़ने का मन बनाया था, तब किसी वयोवृद्ध ने कहा था कि तुम पागल हो गये हो, लेकिन मन बना लिया था कि हर हाल में आपसबों का आशीर्वाद प्राप्त करके यहां से चुनाव जीतूंगा और आपलोगों ने जो मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया है. इस पर मैं हर हमेशा खरा उतरूंगा और आपसबों की सेवा मैं पहरेदार बन कर करूंगा. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश ने स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आपसबों की भीड़ यह बता रही कि यह सामाजिक न्याय के पुरोधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की देन है. आपसबों के लिए मेरे मन में कोई छल प्रपंच नहीं है. मैं अपने बात को आपके समक्ष बेबाक तरीके से रख रहा हूं. जमुई की धरती पर कभी भी दाग नहीं लगने दूंगा. आपने जो मुझे आशीर्वाद दिया है. उसके लिए मैं आपसबों को कोटि-कोटि नमन करता हूं. बहुत जल्द ही हमारे विभाग की ओर से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जायेगी. तीस वर्ष आयु तक के बारहवीं सभी युवक रोजगार निबंधन कार्यालय में अपना निबंधन अवश्य करा ले. क्योंकि हमलोग उन्हें प्रत्येक महीने एक हजार रूपये बेरोगजारी भत्ता देंगे. हम आपको यकीन दिलाते है कि प्रत्येक कामगार के लिए जल्द ही कुछ घोषणाएं की जायेगी. सभी लोगों से यह निवेदन है कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का ब्यौरा तैयार कर हमें जल्द से जल्द दें. ताकि विकास की गाड़ी को निर्बाध तरीके से आगे बढ़ाया जा सके. बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसके अनुरूप विजय प्रकाश पूरे बिहार के साथ-साथ जमुई का भी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का सर्वांगीण विकास ही मेरा सपना है. तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी ने कहा कि महागठबंधन परिवार जमुई की जनता के प्रति कृतज्ञ है कि आपने हमें अपना कीमती वोट देकर आशीर्वाद दिया है. नीतीश कुमार के अगुवाई में बिहार हमेशा आगे बढ़ता रहेगा और वह दिन दूर नहीं है कि जब बिहार भारत का सबसे विकसित राज्य कहलायेगा. कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने अपने संबोधन में कहा कि आपसबों की भीड़ यह बतलाने के पर्याप्त है कि यह गरीबों के मान सम्मान की जीत हुई है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि विजय प्रकाश जी अपने बड़े भाई जयप्रकाश नारायण यादव के नक्शेकदम पर चल कर विकास कार्य को आगे ले जायेंगे. चकाई विधायिका सावित्री देवी ने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार के साथ-साथ जमुई का भी सर्वांगीण विकास होगा. मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि यह भाषण देने का समय नहीं, बल्कि काम करने का समय है. पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हर हाल में किया जायेगा और विकास से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने कहा कि मैं सिकंदरा के जनता की ओर से माननीय श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि नीतीश कुमार के सपनों को हमसभी जनप्रतिनिधि मिल कर अवश्य ही पूरा करेंगे. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, जिला प्रवक्ता अमर कुमार भगत, उमाशंकर प्रसाद, मो. सलामुल, मुरारी राम, संजय भगत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. जमील, गोपाल प्रसाद गुप्ता, लखन रविदास, वसंत भगत, जिप सदस्य विशेश्वर मांझी, अरूण चौहान, श्यामसुंदर शर्मा, अशोक मंडल, रमेश तांती, राजीव कमल उर्फ रिंकू साह, टुनटुन रावत, प्रदीप राम समेत दर्जनों महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे.
