छापेमारी से दवा वक्रिेताओं में मचा हड़कंप

छापेमारी से दवा विक्रेताओं में मचा हड़कंप अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित प्रसाद मेडिकल हॉल में छापेमारी की भनक लगते ही अलीगंज बाजार में दवा विक्रे ताओं के बीच दिनभर हड़कंप मचा रहा. यह छापेमारी जिला स्तरीय टीम गठित कर दवा दुकानाें पर की गयी. बुधवार की देर रात्रि चले छापेमारी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:41 PM

छापेमारी से दवा विक्रेताओं में मचा हड़कंप अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित प्रसाद मेडिकल हॉल में छापेमारी की भनक लगते ही अलीगंज बाजार में दवा विक्रे ताओं के बीच दिनभर हड़कंप मचा रहा. यह छापेमारी जिला स्तरीय टीम गठित कर दवा दुकानाें पर की गयी. बुधवार की देर रात्रि चले छापेमारी अभियान में प्रसाद मेडिकल हॉल से बिना बील का ही ढ़ाई लाख की दवा जब्त की गयी. छापेमारी अभियान से बिना अनुज्ञप्ति के चलाये जा रहे है दवा दुकान गुरुवार को भी बंद रहे. प्रखंड में कई ऐसे दवा दुकान है जो अपने अनुज्ञप्ति सहित दवा रखने की प्रावधानों की अवहेलना कर चलाये जा रहे है. ऐसे दुकानदारों के बीच छापेमारी से दिन भर हड़कं प मचा रहा .