झाझा थाना का पूर्व एसपीओ का हुआ अपहरण
झाझा थाना का पूर्व एसपीओ का हुआ अपहरण झाझा . थाना का पूर्व एसपीओ रामस्वरूप यादव का बीते 30 नवंबर को अपहरण हो गया. इस बाबत अपहृत का भाई थाना में आवेदन देकर सकुशल रिहाई की मांग किया है़ अपने आवेदन में अपहृत का भाई परशुराम ने बताया कि मेरा भाई डायवर था और सोनो […]
झाझा थाना का पूर्व एसपीओ का हुआ अपहरण झाझा . थाना का पूर्व एसपीओ रामस्वरूप यादव का बीते 30 नवंबर को अपहरण हो गया. इस बाबत अपहृत का भाई थाना में आवेदन देकर सकुशल रिहाई की मांग किया है़ अपने आवेदन में अपहृत का भाई परशुराम ने बताया कि मेरा भाई डायवर था और सोनो से झाझा के बीच पैसेंजर वाहन चलाता था. बीते 30 नवंबर को सोनो थाना क्षेत्र के सरधोडीह चौक से 6 बजे शाम को बरमसिया के लिए वाहन ले कर निकला था. इनका वाहन सोनो थाना क्षेत्र स्थित सागरा घाट के पास खड़ा मिला है़ इस लिए मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे भाई का अपहरण कर लिया गया. पीडि़त ने अपने आवेदन में मदन यादव,श्यामसुंदर यादव, सुंदर यादव, कुंदन गुप्ता,बलजीत पासवान अदि पर शंका जाहिर करते हुए कहा कि यही लोग मेरे भाई का अपहरण कर लिया है. बताया कि उपरोक्त लोगों से हमलोगों का विवाद भी चल रहा है. रात में जब भाई को खोजने के लिए निकला तो मदन यादव,सुरेंद्र यादव,रंजन यादव अदि कई लोग मेरा पीछा करता था़
