एक ही नाम व रौल नंबर वाले दो परीक्षार्थी

एक ही नाम व रौल नंबर वाले दो परीक्षार्थी सिकंदरा . प्रखंड मुख्यालय के श्री कृष्ण महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर जारी स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान सोमवार को प्रथम पाली में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब डीएसएम कॉलेज झाझा के दो परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर एक ही नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:48 PM

एक ही नाम व रौल नंबर वाले दो परीक्षार्थी सिकंदरा . प्रखंड मुख्यालय के श्री कृष्ण महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर जारी स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान सोमवार को प्रथम पाली में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब डीएसएम कॉलेज झाझा के दो परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर एक ही नाम व एक ही क्रमांक अंकित पाया गया. यहां तक कि दोनों परीक्षार्थियों के प्रतिष्ठा का विषय भी एक ही था. दोनों परीक्षार्थी का नाम कविता कुमारी था और दोनों का क्रमांक 114130655 और पंजीकरण संख्या 141130655 था. हालांकि सीएस अनिल कुमार सिंह ने परीक्षार्थी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दोनों छात्रों से आवेदन लेने के बाद परीक्षा की अनुमति दे दी है.