अंतर्राष्ट्रीय सूफी कांफ्रेंस का आयोजन को लेकर बैठक

अंतर्राष्ट्रीय सूफी कांफ्रेंस का आयोजन को लेकर बैठक फोटो : 1(बैठक में भाग लेते मुस्लिम समाज के लोग) जमुई नगर परिषद क्षेत्र के खानकाह अशरफिया अशरफ गली रजा नगर में एक निजी भवन के प्रांगण में मुसलिम समाज के सदस्यों की बैठक मौलाना मो कमरूद्दीन अशरफी के अध्यक्षता में हुई. बैठक में 20 मार्च 2016 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

अंतर्राष्ट्रीय सूफी कांफ्रेंस का आयोजन को लेकर बैठक फोटो : 1(बैठक में भाग लेते मुस्लिम समाज के लोग) जमुई नगर परिषद क्षेत्र के खानकाह अशरफिया अशरफ गली रजा नगर में एक निजी भवन के प्रांगण में मुसलिम समाज के सदस्यों की बैठक मौलाना मो कमरूद्दीन अशरफी के अध्यक्षता में हुई. बैठक में 20 मार्च 2016 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूफी कांफ्रेंस में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आह्वान किया गया और कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए दिसंबर महीने में अलग-अलग जगहों पर बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सभी लोगों ने ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड सशक्त बनाने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तरीय कमेटी गठित करने और इस कमेटी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्णय भी लिया गया. बैठक के अंत में सर्वसम्मति से मौलाना मुसलिम अशर्फी को ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड का जिलाध्यक्ष, कारी साहब अशरफी को सचिव और मो. कलीम अशरफी को कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर मौलाना मुस्लिम अशरफी,मौलाना इलियास अशरफी,मो. हसीब खां रिजवी,मो. नेजाम अशरफी,हकीम अशरफी,रहमतुल्लाह अशरफी,हाफीज हैदर,हाफीज खैजद,हाफीज आफताब आदि मौजूद थे.