चापाकल गाड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट

चापाकल गाड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट झाझा. नगर क्षेत्र के चेकनाका के पास चापाकल गाड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई़ जिससे दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया़ जिसे बेहतर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया़ घटना को लेकर दोनों तरफ से झाझा थाना में अवेदन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

चापाकल गाड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट झाझा. नगर क्षेत्र के चेकनाका के पास चापाकल गाड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई़ जिससे दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया़ जिसे बेहतर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया़ घटना को लेकर दोनों तरफ से झाझा थाना में अवेदन दिया गया. दिए गए आवेदन के अनुसार उक्त जमीन पर चेकनाका निवासी पुष्कर रावत एवं भैरो यादव दोनों ही दावा ठोक रहे है़ इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. पुष्कर रावत ने भैरो समेत कुल चार लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. जवकि भैरो यादव ने पुष्कर समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है़ इस बाबत थानाध्यक्ष अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है़ छानबीन किया जा रहा है़