फाइनल मुकाबले में घनबेरिया बना विजेता
फाइनल मुकाबले में घनबेरिया बना विजेता खैरा. प्रखंड के गढ़ी स्थित खेल मैदान में चल रहे टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को मां काली क्रिकेट क्लब घनबेरिया ने स्पोर्ट्स क्लब तेतरीयातांड की टीम को 55 रनों से पराजित कर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए घनबेरिया की […]
फाइनल मुकाबले में घनबेरिया बना विजेता खैरा. प्रखंड के गढ़ी स्थित खेल मैदान में चल रहे टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को मां काली क्रिकेट क्लब घनबेरिया ने स्पोर्ट्स क्लब तेतरीयातांड की टीम को 55 रनों से पराजित कर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए घनबेरिया की टीम ने मनीश के 40, पुरुषोत्तम के 34 तथा जानी के 31 रनों के योगदान से निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रनों का स्कोर खड़ा दिया. जवाब में खेलने उतरी तेतरियाताड़ की टीम निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 95 रन ही बना पायी.मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के मनीष को मैन अफ दी मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान पुरुषोत्तम को मैन अफ दी सीरीज के खिताब से नवाजा गया. मैच में अंपायर की भूमिका घनश्याम व इरशाद तथा कमेंट्री में डा़ रामलखन का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर अंकित राज, मो़ अकरम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
