खुब हुई कद्दू की बक्रिी

खुब हुई कद्दू की बिक्री फोटो : 2(कद्दू बेचता विक्रेता)जमुई . लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर यानी कद्दू भात के दिन लोग चावल दाल के साथ कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है.इसको लेकर शनिवार को शहर स्थित सब्जी की स्थायी व अस्थायी दुकानों में कद्दू की बिक्री जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:59 PM

खुब हुई कद्दू की बिक्री फोटो : 2(कद्दू बेचता विक्रेता)जमुई . लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर यानी कद्दू भात के दिन लोग चावल दाल के साथ कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है.इसको लेकर शनिवार को शहर स्थित सब्जी की स्थायी व अस्थायी दुकानों में कद्दू की बिक्री जम कर हुई. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पिछले वर्ष छठ के समय हमलोग 40-50 रुपये की दर से कद्दू बेचते थे. लेकिन महंगाई बढ़ जाने के कारण इस वर्ष 60-80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. बताते चलें कि कद्दू भात के दिन छठ व्रती महिलाएं नहा धोकर लकड़ी व गोईठा से मिट्टी के चुल्हे पर पीतल के बर्तन में अरवा चावल का भात,चना की दाल व कद्दू की सब्जी सेंधा नमक डाल कर एवं अन्य व्यंजन बना कर प्रसाद के रूप में परिवार समेत ग्रहण करती हैं. दिनभर लगा रहा जामछठ को लेकर शहर के बाजार में चहल पहल रही. शुक्रवार को दूर दराज के गांव के लोग खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचे.शहर के सभी सड़कों पर दिन भर जाम के कारण लोग परेशान रहे.जाम इस कदर लगता रहा कि मानों पूरा शहर किसी महानगर में तब्दील हो चुका हो. जाम की वजह से पूजा सामग्री की खरीदारी करने आये लोग परेशान नजर आये.