चोरी का आरोप, गिरफ्तार

चोरी का आरोप, गिरफ्तार झाझा. थाना पुलिस ने चोरी गयी एक पंपिंग सेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना क्षेत्र के गम्हरिया वासी विनोद मांझी है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि बैजला गांव के सहदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:45 PM

चोरी का आरोप, गिरफ्तार झाझा. थाना पुलिस ने चोरी गयी एक पंपिंग सेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना क्षेत्र के गम्हरिया वासी विनोद मांझी है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि बैजला गांव के सहदेव यादव ने आवेदन देते हुए बताया था कि कुछ दिन पहले असके घर के बाहर रखा होण्डा कंपनी का सिंचाई मशीन गायब हो गया था. एक-दो दिनों तक खोजबीन करता रहा. जब नहीं मिला झाझा थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए चोरी गयी पंपिंग सेट के साथ विनोद को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विनोद ने चोरी की बात स्वीकार की है. मौके पर एसआई रामावतार पासवान,दूबे देवगुरू,नीरज ठाकुर,मजहर मकबूल आदि मौजूद थे.