जर्जर सड़क की वजह से होती है परेशानी
जर्जर सड़क की वजह से होती है परेशानी फोटो : 7(बीच सड़क में टूटा हुआ नाला) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के शिवनडीह मुहल्ला में सड़क के जर्जर रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की माने तो सड़क तो जर्जर है ही साथ-साथ सड़क में बना […]
जर्जर सड़क की वजह से होती है परेशानी फोटो : 7(बीच सड़क में टूटा हुआ नाला) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के शिवनडीह मुहल्ला में सड़क के जर्जर रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की माने तो सड़क तो जर्जर है ही साथ-साथ सड़क में बना हुआ नाला का ढक्कन भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पैदल या दोपहिया वाहन से आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे खराब स्थिति तो हल्की सी बारिश हो जाने पर हो जाती है. जब नाला का गंदा पानी सड़क पर आकर जमा हो जाता है. विदित हो कि आज से 7-8 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया था. तब से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है और ना तो नाला की मरम्मत हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराने और क्षतिग्रस्त नाला को ठीक कराने की मांग लिखित और मौखिक रूप से नगर परिषद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की. लेकिन किसी ने हमारी इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण स्थिति आज तक जस की तस बनी हुई है.
