महाअष्टमी को लेकर पूजा सामग्री की बक्रिी बढ़ी

महाअष्टमी को लेकर पूजा सामग्री की बिक्री बढ़ी फोटो : 9(पूजा सामग्री की खरीददारी करते लोग)जमुई . 20 अक्तूबर को होने वाले महाअष्टमी को लेकर बाजार में पूजा सामग्रियों की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. महिलाएं जहां बाजार स्थित स्थायी व अस्थायी दुकानों में चुनरी, डलिया व श्रृंगार का अन्य सामानों की खरीददारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:28 PM

महाअष्टमी को लेकर पूजा सामग्री की बिक्री बढ़ी फोटो : 9(पूजा सामग्री की खरीददारी करते लोग)जमुई . 20 अक्तूबर को होने वाले महाअष्टमी को लेकर बाजार में पूजा सामग्रियों की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. महिलाएं जहां बाजार स्थित स्थायी व अस्थायी दुकानों में चुनरी, डलिया व श्रृंगार का अन्य सामानों की खरीददारी करती देखी गयी. वहीं कई दुकानों पर लोग खड़े होकर धूप, अगरबत्ती, रोली, मोली, सिंदूर, कपूर, घी, बत्ती आदि की खरीददारी करते दिखे. पूजा सामग्री के सभी दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. कपड़ा के दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ दिखी. जानकारी के अनुसार अष्टमी के महिलाओं द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की सामने खोईंछा भरा जाता है और रात्रि में नये कपड़ों व नये सामानों की भी पूजा अर्चना की जाती है. हालांकि कुछ स्थानों पर 21 अक्तूबर को भी महाअष्टमी होगी.