लाठी से पीट-पीट कर किसान की हत्या
लाठी से पीट-पीट कर किसान की हत्या प्रतिनिधि : टेटियाबंबर टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मेहरमना टांड़ बहियार में शनिवार को लाठी से पीट-पीट कर किसान दामोदर मंडल (45) की हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार मेहरमना […]
लाठी से पीट-पीट कर किसान की हत्या प्रतिनिधि : टेटियाबंबर टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मेहरमना टांड़ बहियार में शनिवार को लाठी से पीट-पीट कर किसान दामोदर मंडल (45) की हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार मेहरमना टांड़ गांव निवासी दामोदर मंडल अपने खेत में मवेशी के लिए घास काट रहा था. वहीं बगल में उसका बेटा एवं गांव के ही वीरू मंडल का भाई झगड़ा कर रहा था. जहां दामोदर मंडल पहुंचा और झगड़ा को छुड़ाने लगा. इतने में वीरू मंडल एवं उसका बाबा डोमन मंडल भी वहां पहुंचा और दामोदर से उलझ गया. दादा -पोता ने लाठी से दामोदर की पिटाई करने लगा. इसी में एक लाठी उसके सर पर लगा और वहीं गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हो-हल्ला होने पर ग्रामीण एवं दामोदर के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पत्नी अनिता देवी ने कहा कि बच्चे का झगड़ा छुड़ाने में वीरू एवं उसका बाबा डोमन मंडल ने मेरे पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
