ईवीएम प्राप्त करने वालों को मिला प्रशक्षिण
ईवीएम प्राप्त करने वालों को मिला प्रशिक्षण लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में शुक्रवार को ईवीएम प्राप्त करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान बताया गया कि ईवीएम जमा करने वाले कर्मी के साथ मधुर भाषा […]
ईवीएम प्राप्त करने वालों को मिला प्रशिक्षण लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में शुक्रवार को ईवीएम प्राप्त करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान बताया गया कि ईवीएम जमा करने वाले कर्मी के साथ मधुर भाषा का प्रयोग किया जाये तथा सभी कर्मी अपने अपने कार्यो क ो जिम्मेवारी के साथ निभायें. ईवीएम पहले आओ पहले जमा करे की नीति पर जमा किया जाये.168- लखीसराय विधान सभा के लिए कुल 09 टेबुल तथा 167- सूर्यगढ़ा विधान सभा के लिए कुल 07 टेबुल लगाया जायेंगे. ईवीएम कर्मी स्वयं कतार में लग कर ईवीएम जमा करें. उक्त जानकारी प्रभारी डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने दी.वोटर आई डी के अलावा इन दस्तावेजों के आधार पर किया जा सकेगा मतदानलखीसराय. भारत निर्वाचन आयोग ने ईिपक कार्ड से वंचित मतदाताओं को मतदान करने को लेकर अन्य दस्तावेजों को मान्यता देते हुए उसकी सूची जारी की है. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी डीपीआरओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि निम्नलिखित दस्तावेज के आधार पर भी मतदान किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों को शनिवार को तृतीय नियुक्ति पत्र दिया जायेगा . जिसके तहत लखीसराय विधान सभा के लिए आर लाल कॉलेज लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधान सभा के लिए केएसएस कॉलेज लखीसराय में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. एक बूथ से संबंधित सभी कर्मी पहले आपस में मिलेंगे. इसके बाद उन लोगों को चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. * पैन कार्ड * पासपोर्ट * राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों /पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र * बैंक /डाक घरों द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक* मनरेगा जॉब कार्ड * फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज* श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड * सांसदो , विधायकों / विधान पार्षदों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र* आरजी आई/ एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड* ड्राइविंग लाइसेंस
