बरनार जलाशय के लिए करता रहूंगा संघर्ष – नेपाली

बरनार जलाशय के लिए करता रहूंगा संघर्ष – नेपाली फोटो 14 (जन-सम्पर्क में भाग लेते झामुमो प्रत्याशी नेपाली सिंह व अन्य लोग)सोनो . बरनार जलाशय योजना के रूके कार्य को पुन: शुरू करवाने के लिए मैं संघर्ष करता रहूंगा़ यह परियोजना हमारे क्षेत्र का भाग्य बदल सकता है़ जिला के कई प्रखंड इससे लाभांवित होंगे़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

बरनार जलाशय के लिए करता रहूंगा संघर्ष – नेपाली फोटो 14 (जन-सम्पर्क में भाग लेते झामुमो प्रत्याशी नेपाली सिंह व अन्य लोग)सोनो . बरनार जलाशय योजना के रूके कार्य को पुन: शुरू करवाने के लिए मैं संघर्ष करता रहूंगा़ यह परियोजना हमारे क्षेत्र का भाग्य बदल सकता है़ जिला के कई प्रखंड इससे लाभांवित होंगे़ उक्त बातें चकाई विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी नेपाली सिंह ने सोनो में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कहा़ झामुमो प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि इस विधानसभा के दूरस्थ इलाके में बसे गांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है़ समाज के इन लोगों तक विकास की रोशनी पहुचाना ही मेरा लक्ष्य होगा़ श्री सिंह ने कहा कि मुझे अपने कर्म पर भरोसा है़ साथ ही कहा कि आप अपना बहुमूल्य आर्शीवाद देकर एक बार सेवा करने का मौका दें. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक मौजूद थे.