मांगों को लेकर शिक्षक संघ का धरना

लखीसराय: गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने किया. धरना के बाद शिष्टमंडल जिला धिकारी से मिल कर अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 1:25 AM

लखीसराय: गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने किया. धरना के बाद शिष्टमंडल जिला धिकारी से मिल कर अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा.

सौंपे गये ज्ञापन में डीएम से संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देने की बात कहते हुए मांगों की पूर्ति करने की बात कही गयी. ज्ञापन में शिक्षक संघ ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है.

जिस कारण आपसी गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. डीइओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार , अराजकता एवं प्रधान सचिव, आयुक्त मुंगेर एवं भवदीय के निर्देशों का उल्लंघन कर दर्जनों पत्र निर्गत किया गया है.जिससे शिक्षकों के बीच गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. इसके अलावा आवंटन प्राप्त रहने के बाद भी शिक्षकों को कई माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे उनके मनोबल पर प्रतिकूल असर पड़ता है. फलत: शिक्षण कार्य प्रभावित होता है. जिलाधिकारी ने शिक्षक संघ के मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर उन्हें एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों के वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया.