आज कजरा सोलर प्लांट के 52 मेगावाट का होगा उद्घाटन
कजरा वासियों के लिए आज यानी सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कजरा सोलर प्लांट के 52 मेगावाट बिजली उत्पादन का उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे रिमोट से शुभारंभ
कजरा व अभयपुर सब स्टेशन को मिलने लगेगी बिजली
कजरा.
कजरा वासियों के लिए आज यानी सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कजरा सोलर प्लांट के 52 मेगावाट बिजली उत्पादन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ बिहार की हरित उर्जा यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ जायेगा. जिला के बहुचर्चित सोलर पावर प्लांट कजरा का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को रिमोट के माध्यम से करेंगे. मौके पर उर्जा विभाग के वरीय अधिकारी, एलएंडटी कंपनी के इंजीनियर और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस सोलर पावर प्रोजेक्ट के तहत कुल 52 मेगावाट क्षमता की बिजली सप्लाई चालू होनी है. बाकी 133 मेगावाट का कार्य प्रगति पर है. जल्द ही उसे भी तैयार कर पावर सप्लाई की जायेगी. तत्काल सोलर पावर प्लांट की औपचारिक शुरुआत की जा रही है. इस सोलर पावर प्लांट के संचालन से लखीसराय जिला के अलावे आसपास के क्षेत्रों को भी बिजली आपूर्ति में काफी सुधार होने की उम्मीद है. उद्घाटन को लेकर प्रशासन और विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है.ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति और मजबूत होगी
कजरा सोलर पावर प्लांट से तत्काल कजरा स्थित पावर सब स्टेशन व अभयपुर पावर सब स्टेशन में 33 केवी लाइन से बिजली आपूर्ति होगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति और मजबूत होगी तथा बार-बार आने वाली बाधाओं में कमी आयेगी. बता दें कि यह सोलर प्लांट राज्य सरकार के हरित उर्जा अभियान के अंतर्गत स्थापित की गयी है, जिसका लक्ष्य नवीकरणीय उर्जा स्त्रोंतो के माध्यम से राज्य में उर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है. बिहार में इस तरह के प्रोजेक्ट से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा और पारंपरिक उर्जा स्त्रोंतों पर निर्भरता कम होगी.बोले अधिकारी
बिजली विभाग के कजरा सोलर प्लांट इंचार्ज सह विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि इस क्षण का काफी लंबे समय से इंतजार था. सोमवार को कजरा सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन रिमोट से होने जा रहा है. जिसके बाद 33 केवी लाइन से बिजली कजरा और अभयपुर सब स्टेशन में सप्लाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
