सूर्यगढ़ा. प्रखंड के बाकरचक में आयोजित महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ एक मई को किया जायेगा. जदयू के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र महतो ने बताया कि यज्ञ का उद्घाटन संसदीय कार्य मंत्री व मुख्य सचेतक सतारुढ़ दल के नेता श्रवण कुमार द्वारा किया जायेगा. हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. शनिवार की देर शाम सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार की देखरेख में की गयी छापेमारी में हत्याकांड के नामजद अभियुक्त धतुरी मांझी के पुत्र लालो मांझी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी अभियुक्त पर 5 जनवरी को एक व्यक्ति को पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बोलेरो के धक्के से बालक जख्मी सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा उच्च पथ के एनएच 80 पर आदुपुर के समीप बोलेरो वाहन के धक्का लगने से 6 वर्षीय बालक जख्मी हो गया. सूर्यगढ़ा की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे सफेद रंग के बोलरो ने आदुपुर गांव निवासी मतलु राय का पुत्र दिलखुश कुमार को ठोकर मार दी. दलखुश का दायां पैर टूट गया व चोटें आयी. जख्मी बालक को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. जबकि बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
महाविष्णु यज्ञ एक मई से
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के बाकरचक में आयोजित महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ एक मई को किया जायेगा. जदयू के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र महतो ने बताया कि यज्ञ का उद्घाटन संसदीय कार्य मंत्री व मुख्य सचेतक सतारुढ़ दल के नेता श्रवण कुमार द्वारा किया जायेगा. हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. शनिवार की देर शाम सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है