ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत

चानन. किऊल-झाझा रेलखंड के बंशीपुर स्टेशन पर मंगलवार को लाइन क्रॉस करने के क्रम में मालगाड़ी की ठोकर से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. झाझा दुर्गा स्थान निवासी अंबिका यादव की पत्नी पूजा करने के लिए जलप्पा स्थान जाने के क्रम में बंशीपुर स्टेशन उतर कर अप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:04 PM

चानन. किऊल-झाझा रेलखंड के बंशीपुर स्टेशन पर मंगलवार को लाइन क्रॉस करने के क्रम में मालगाड़ी की ठोकर से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. झाझा दुर्गा स्थान निवासी अंबिका यादव की पत्नी पूजा करने के लिए जलप्पा स्थान जाने के क्रम में बंशीपुर स्टेशन उतर कर अप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से लाइन पार कर रही थी. तभी डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी चपेट में आ गयी.विद्युत तार से झुलस कर महिला जख्मी चानन. स्थानीय थाना के भलुई पंचायत अंतर्गत महुलिया गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली के तार गिरने से एक महिला बुरी तरह झुलस गयी. विदित हो कि महुलिया गांव निवासी यमुना पंडित की 50 वर्षीय पत्नी पारो देवी गांव के बहियार में गेहूं काट रही थी. अचानक हाइ टेंशन की तार गिर गयी. वहीं इससे रामपुर बहियार में बबन मिस्त्री की तीन कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गयी.